Dr. H.L. Maheshwari
’ख़ुशी का पासवर्ड आख़िर मिल ही गया’ पुस्तक ख़ुशी से सम्बन्धित आपके मन में उठने वाले सभी प्रश्नों का युक्तियुक्त उत्तर देती है, साथ ही रस्किन की आशावादी सोच की भी पुष्टि करती है कि ख़ुशी सर्वत्र विद्यमान है, सारा संसार ख़ुशमय है। यह पुस्तक नाखुशी से छुटकारा दिलाने और ख़ुशी से जीवन जीने का पासवर्ड बताती है।
'जिन खोजा तिन पाइयां गहरे पानी पैठ।'