Dr.Anil Chauhan
डॉ. अनिल रमाबहेन दिनेशचंद्र चौहान, 11 फरवरी, 1970 को वड़ोदरा में जन्म। अहमदाबाद की एन.एच.एल. मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकीय पढ़ाई पूरी कर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एवं फैमिली वेल्फेर नई दिल्ली में मैनेजमेन्ट तथा हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन की पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त की।
इंडियन मेडिकल ऐसोसिएशन गांधीनगर में सतत 8 बार प्रेसिडेंट के तौर पर निर्वाचित हुए। नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन में तथा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ जैसी अनेक संस्थाओं में विविध जिम्मेदारियाँ मोटीवेशन एवं स्वास्थ्य संबंधी सेमिनार एवं रेडियो और टीवी के आरोग्य कार्यक्रमों में सहयोग।
सहित्य में कम उम्र से ही पदार्पण, 20 वर्ष की उम्र से समभाव दैनिक में ’नयी कलम’ कॉलम के लेखक के तौर पर साहित्यिक सार्वजनिक जीवन की शुरूआत।
स्पंदन नामक सोवेनियर संपादित किया। गांधीनगर समाचार दैनिक में स्पंदन डॉट कॉम नामक कॉलम में सांप्रत घटनाओं से संबंधित लेखों में लोकप्रियता मिली। गुजरात दीपोत्सवी अंक में तथा पाटनगर गर्जना नामक पखवाडिक में अनेक बार कहानियाँ प्रकाशित हुई ऑल मीडिया काउंसिल अवॉर्ड मोस्ट कम्पेशनेट डॉक्टर जैसे अनेक खिताब प्राप्त किया डॉ. श्वेता के साथ विवाह, होंगकोंग के निकट चिकित्सकीय पढ़ाई कर रही पुत्री श्रेया।