Sunil Dr. Jogi
डॉ. सुनील जोगी देश के चर्चित व लाड़ले हास्य-व्यंग्य कवि हैं। उन्होंने लगभग 80 पुस्तकों का प्रणयन किया है। विभिन्न राष्ट्रीय पत्रों में स्तंभ लेखन करने के साथ-साथ उन्होंने अनेक समाचार चैनलों पर भी अपनी अनूठी प्रस्तुतियां दी हैं। उन्होंने भारत के अतिरिक्त अमेरिका के 18 शहरों, कनाडा, ग्रेट ब्रिटेन, फ्रांस, सिंगापुर, नार्वे, दुबई, मस्कट, सूरीनाम जैसे देशों में कई बार 4000 से अधिक कवि-सम्मेलनों में काव्य-पाठ और मंच संचालन किया है।श्री जोगी ने अनेक कैसेटों व फिल्मों में गीत-लेखन किया है। उन्होंने संसद भवन से लेकर विभिन्न मंत्रालयों व राज्यस्तरीय अकादमियों में उच्च पदों पर कार्य किया है।आज देश की नई पीढ़ी के कवियों में उन्हें सबसे ऊर्जावान रचनाकार माना जाता है। मंच पर अद्भुत प्रस्तुति देने में आज उनका कोई सानी नहीं है। आजकल वे लोकसभा अध्यक्ष के अपर निजी सचिव के पद पर संसद भवन में कार्यरत हैं। उनकी वेबसाइट www.hasyakavisammelan.com पर उन्हें देखा और सुना जा सकता है और kavisuniljogi@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।